लाल निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 115 तक अंक लुढ़का..

नई दिल्ली, 28 दिसंबर । वैश्विक बाजार में सुस्ती का असर घरेलू शेयर बाजार पर दिख रहा है। हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को दोनों सूचकांक गिरावट के साथ लाल निशान पर खुले। सेंसेक्स 115 अंकों की गिरावट के साथ 60811 के स्तर पर और निफ्टी 47 अंकों की गिरावट के साथ 18084 पर खुला।
कारोबार की शुरुआत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 82.35 अंक यानी 0.14 फीसदी की गिरावट के साथ 60,845.08 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 26.60 अंक यानी 0.15 फीसदी फिसलकर 18,105.70 के स्तर पर ट्रेंड कर रहा है। एशियाई बाजार पर भी दबाव दिख रहा है। जापान के निक्केई में 0.70 फीसदी और कोरिया के कोस्पी में 2.26 फीसदी की गिरावट है।
मंगलवार को बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स 361.01 अंक यानी 0.60 फीसदी की उछाल के साथ 60,927.43 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 117.70 अंक यानी 0.65 फीसदी की बढ़त के साथ 18,132.30 के स्तर पर बंद हुआ था।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal