तुनिषा शर्मा मामला : शीजान खान की पुलिस हिरासत बढ़ी..

पालघर (महाराष्ट्र),। महाराष्ट्र के पालघर जिले की एक अदालत ने बुधवार को सह-अभिनेत्री तुनिषा शर्मा की कथित आत्महत्या के मामले में गिरफ्तार अभिनेता शीजान खान की पुलिस हिरासत दो दिनों के लिए बढ़ा दी।
खान (27) को जिले की वालिव पुलिस ने कथित तौर पर शर्मा को खुदकुशी के लिए उकसाने के आरोप में रविवार को गिरफ्तार किया था।
टीवी धारावाहिक “अली बाबा : दास्तां-ए-काबुल” में काम करने वाली तुनिषा (21) शनिवार को वसई के निकट अपने धारावाहिक के सेट पर एक शौचालय में फंदे से लटकती मिली थीं।
शर्मा की मां ने आरोप लगाया था कि खान ने उनकी बेटी को धोखा दिया और उसका “इस्तेमाल” किया।
शर्मा ने टीवी धारावाहिक ‘भारत का वीर पुत्र महाराणा प्रताप’ और ‘फितूर’ एवं ‘बार बार देखो’ जैसी फिल्मों में भी काम किया था।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal