सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी की डबल एक्सएल नेटफ्लिक्स पर हुई प्रसारित…

मुंबई, 29 दिसंबर। अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी की कॉमेडी फिल्म डबल एक्सएल 4 नवंबर को बड़े पर्दे पर आई थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई। अब दिग्गज स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने इसकी स्ट्रीमिंग की घोषणा कर दी है। थिएट्रिकल रिलीज के करीब दो महीने के अंदर इसे नेटफ्लिक्स पर प्रसारित कर दिया गया है। नेटफ्लिक्स के सब्सक्राइबर्स घर बैठे इस फिल्म का लुत्फ उठा सकते हैं। डबल एक्सएल में फैट शेमिंग के मुद्दे को दर्शकों के बीच रखा गया है। फिल्म के लिए सोनाक्षी और हुमा कुरैशी दोनों ने अपना वजन बढ़ाया था। इसका निर्देशन सतराम रमानी ने किया है। वहीं टी-सीरीज, वाकाओ फिल्म्स और मुदस्सर अजीज ने इसका निर्माण किया है। इस फिल्म ने अभी तक भारतीय सिनेमाघरों में केवल 60 लाख रुपये कमाए हैं। मेकर्स को उम्मीद है कि डिजिटल प्लेटफॉर्म के दर्शकों को यह हल्की-फुल्की कॉमेडी वाली फिल्म पसंद आएगी।
सियासी मीयर की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal