अमेरिका : हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होकर मेक्सिको की खाड़ी में गिरा, चार यात्रियों की तलाश जारी.

बेटन रूज (अमेरिका), 30 दिसंबर । अमेरिका में मेक्सिको की खाड़ी में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें चार यात्री सवार थे। अमेरिकी तटरक्षकों ने लुईसियाना के जलीय क्षेत्र में इन यात्रियों की बृहस्पतिवार को घंटों तलाश की।
न्यू ओरलियांस में तटरक्षक के आठवें जिला मुख्यालय के प्रवक्ता पेटी ऑफिसर जोस हर्नांडेज ने बताया कि हेलीकॉप्टर ने स्थानीय समयानुसार सुबह करीब आठ बजकर 40 मिनट पर एक ऑयल प्लेटफॉर्म से उड़ान भरी थी जिसके बाद वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। तटरक्षक दल के सदस्यों ने नौका और हेलीकॉप्टर की मदद से यात्रियों की तलाश की, हालांकि उन्हें दोपहर तक यात्रियों का कोई सुराग नहीं मिला।
हर्नांडेज ने कहा, ‘‘हम अब भी सभी चार यात्रियों की तलाश कर रहे हैं।’’ हेलीकॉप्टर न्यू ओरलियांस के दक्षिण पूर्व में मिसीसिपी नदी के मुहाने पर दक्षिण पश्चिम दर्रा में करीब 16 किलोमीटर नीचे गिरा था। उन्होंने कहा लापता हुए लोगों में हेलीकॉप्टर का चालक और ऑयल प्लेटफॉर्म के तीन कर्मचारी हैं।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal