बेस्ट फैकेल्टी अवार्ड से डॉ पुष्पा यादव सम्मानित..

लखनऊ, । लखनऊ विश्वविद्यालय नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अलीगंज लखनऊ के जंतु विज्ञान विभाग की अध्यापिका डॉ पुष्पा यादव को टीचिंग ईनोवेशन में बेस्ट फैकेल्टी अवार्ड से सम्मानित किया गया है। डॉ यादव कोई यह अवार्ड जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर में “एनवायरनमेंट एंड सोसाइटी” नामक विषय पर आयोजित दो विषय अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार एवं वेबीनार का आयोजन करके छात्रों एवं छात्राओं के साथ-साथ समाज को जागरूक करने एवं गरीब परिवारों की विषम परिस्थितियों सहयोगी रहने, के महत्वपूर्ण कार्यों में योगदान के लिए दिया है।
डॉ पुष्पा यादव को या अवार्ड जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर के सम्मानित कुलपति प्रोफेसर अवनीश तिवारी राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रोफेसर साहित्य कुमार ना हर नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजास्टर मैनेजमेंट नई दिल्ली के प्रोफेसर संतोष कुमार, आईआईटीएम ग्वालियर के निर्देशक प्रोफेसर आलोक कुमार शर्मा, एग्रीकल्चर फॉरेस्ट्री विश्वविद्यालय रामपुर चितवन नेपाल के प्रोफेसर दिलीप झा, राजकीय महाविद्यालय ग्वालियर के प्रोफेसर एमआर राहुल, राजकीय महाविद्यालय के प्रोफेसर डीआर राहुल, ब्लू कलर मोमेंट एंड सोशल एसोसिएशन के चेयर पर्सन डॉक्टर मेनका वर्मा, सेमिनार के ऑल ओवर कोऑर्डिनेटर प्रोफेसर एके वर्मा तथा सोसाइटी के सचिव डॉ सुनीता आर्य के उपस्थिति में प्रदान किया गया। सभी महानुभावो ने डॉक्टर पुष्पा यादव की प्रशंसा की और आगामी जीवन में इस प्रकार के कार्य करते रहने की अपेक्षा की।
डॉ यादव ने अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में अपना शोध पत्र भी प्रस्तुत किया जिसकी चेयर पर्सन प्रोफेसर किशोर सुरेश और को चेंबर पर्सन प्रोफेसर विनीता शुक्ला ने सहारना की। पुष्पा यादव को इस अवार्ड के लिए सभी शुभचिंतक ने बधाइयां दी।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal