अमेरिका में क्रिसमस के दिन हुए कार हादसे में भारतीय मूल के बच्चे की मौत

न्यूयॉर्क, 31 दिसंबर अमेरिका के नेवादा में क्रिसमस पर हुए एक कार हादसे में भारतीय मूल के दो वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। ‘लास वेगास रिव्यू जर्नल’ अखबार में प्रकाशित खबर के मुताबिक, कैलिफोर्निया के इर्विन निवासी आरव मुथयाला की कार हादसे में सिर में गंभीर चोट लगने के कारण मौत हो गई।
खबर के अनुसार, क्लार्क काउंटी कोरोनर के कार्यालय ने बुधवार को सेवन मैजिक माउंटेन के पास रेगिस्तान में क्रिसमस के दिन हादसे का शिकार हुए दो वर्षीय बच्चे की प..हचान की। नेवादा हाईवे गश्ती दल के मुताबिक, पुलिस पिछले रविवार को लास वेगास बुलेवार्ड साउथ में मील संकेतक 12 के पास हुए इस हादसे के कारणों की जांच कर रही है। सेवन मैजिक माउंटेन पर्यटकों और स्थानीय लोगों के बीच एक लोकप्रिय स्थल है।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal