सिंगापुर की फैक्ट्री में आग लगने से भारतीय नागरिक की मौत..

सिंगापुर, 31 दिसंबर । सिंगापुर में एक औद्योगिक स्थल पर आग लगने घटना में झुलस कर 38 साल के भारतीय नागरिक की मौत हो गई। इसके बाद कार्यस्थल पर होने वाले हादसों में मौत का यह 46 वां मामला है, जो 2016 के बाद से सर्वाधिक है।
मैनपावर मंत्रालय (एमओएम) ने शनिवार को बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार, शुक्रवार सुबह 21 तुआस एवेन्यू तीन के परिसर में सिलेंडरों से ज्वलनशील गैस एसिटिलीन के अनियंत्रित रिसाव होने के कारण आग लगी थी। आग में मारे गए भारतीय नागरिक की पहचान उजागर नहीं की गई। दुर्घटना में एक 43 वर्षीय चीनी नागरिक भी झुलस गया। उसे सिंगापुर जनरल अस्पताल ले जाया गया।
मंत्रालय ने कहा कि उसने एशिया टेक्निकल गैस के नियोक्ता और ठेकेदार को ज्वलनशील गैस सिलेंडरों की जांच तथा रखरखाव से संबंधित सभी गतिविधियों को बंद करने का निर्देश दिया है। सिंगापुर में 2016 में कार्यस्थल पर 66 लोगों की मौत हो गयी थी। इसके बाद से मरने वालों का आंकड़ा 2022 में सबसे अधिक है।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal