अमेरिका में नव वर्ष के शुरुआती तीन दिनों में गोलीबारी में 130 से अधिक लोग मारे गए, 300 घायल.

वाशिंगटन, 04 जनवरी । अमेरिका में नव वर्ष (2023) के शुरुआती तीन दिनों के अंदर हुयी गोलीबारी में 130 से अधिक लोग मारे गए हैं और 300 से अधिक घायल हुए हैं। गैर सरकारी संगठन ‘गन वायलेंस आर्काइव’ की ओर से मंगलवार को जारी डेटा में यह बात सामने आयी है। आंकड़ों के मुताबिक, साल की शुरुआत से अब तक अमेरिका में 131 लोग गलती से या जानबूझकर मारे गए हैं और 313 घायल हुए हैं। आंकड़ों से पता चलता है कि गोलीबारी में दो बच्चे और 11 किशोर मारे गए हैं और 34 किशोर तथा तीन बच्चे घायल हुए हैं। इसके अलावा, 2023 की शुरुआत के बाद से सामूहिक गोलीबारी की छह घटनाएं हुई हैं, जिनमें चार से अधिक लोग घायल हुए हैं।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal