Monday , September 23 2024

जोशीमठ भू-धंसावः सेना ने सिविल एरिया में रह रहे सैनिक परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया.

जोशीमठ भू-धंसावः सेना ने सिविल एरिया में रह रहे सैनिक परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया.

जोशीमठ, 05 जनवरी । जोशीमठ में लगातार हो रहे भू-धंसाव की दहशत के बीच सेना ने सिविल क्षेत्र में परिवारों के साथ रह रहे जवानों को परिवार सहित सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट कर दिया है।

भू-धंसाव की बढ़ती आशंका एवं अपने जवानों व उनके परिवारों की सुरक्षा के दृष्टिगत सेना ने परिवारों को शिफ्ट करने का अभियान रात्रि 12 बजे से शुरू किया। अबतक छावनी बाजार, मुख्य बाजार, डाडों, चौडारी, नोग, हरिपुरम, स्वी आदि मोहल्लों से करीब 55 से 60 सैनिक परिवारों को शिफ्ट किया गया है। इसके अलावा ज्योतिर्मठ के ठीक ऊपर वर्षों से स्थापित सेना वर्कशॉप यूनिट को भी पूरी तरह खाली कराकर अन्यत्र शिफ्ट कर दिया गया है।

सियासी मियार की रिपोर्ट