Monday , September 23 2024

मजबूत त्योहारी बिक्री से टाइटन का एकल कारोबार तीसरी तिमाही में 12 फीसदी बढ़ा

मजबूत त्योहारी बिक्री से टाइटन का एकल कारोबार तीसरी तिमाही में 12 फीसदी बढ़ा.

नई दिल्ली, । मजबूत त्योहारी मांग की वजह से प्रमुख आभूषण और घड़ी विनिर्माता टाइटन का कारोबार एकल आधार पर दिसंबर तिमाही में 12 फीसदी बढ़ा।

टाइटन ने वित्त वर्ष 2022-23 की तीसरी तिमाही के आंकड़ों की जानकारी देते हुए कहा, ”सकारात्मक उपभोक्ता भावना के चलते सभी श्रेणियों में सालाना आधार पर दहाई अंकों की स्वस्थ वृद्धि हुई। पिछले साल के उच्च आधार के बावजूद ऐसा हुआ है।”

टाटा समूह की इस कंपनी ने अक्टूबर-दिसंबर 2022 तिमाही में 111 नए स्टोर खोले। इसके साथ ही इन स्टोर की कुल संख्या बढ़कर 2,362 हो गई है।

समीक्षाधीन अवधि में टाइटन ज्वैलरी ने सालाना आधार पर 11 प्रतिशत की वृद्धि हासिल की। टाइटन की कुल आय में आमतौर पर दो-तिहाई से अधिक योगदान आभूषण खंड का होता है।

टाइटन ने कहा, ”त्योहारी मौसम में नए खरीदारों की संख्या में अच्छी वृद्धि, अधिक मूल्य की खरीदारी और नए संग्रहों ने इस खंड को 11 प्रतिशत की वृद्धि (सर्राफा बिक्री को छोड़कर) हासिल करने में मदद की।”

अपने वैश्विक विस्तार के तहत टाइटन ने दिसंबर 2022 में अमेरिका के न्यूजर्सी में तनिष्क का पहला अंतरराष्ट्रीय बुटीक स्टोर खोला।

इस स्टोर के साथ टाइटन की अंतरराष्ट्रीय उपस्थिति अब दुबई, अबू धाबी और अमेरिका को मिलाकर छह स्टोर तक हो गई है।

सियासी मियार की रिपोर्ट