त्रिसा-गायत्री मलेशिया ओपन प्री क्वार्टर फाइनल में हारे..

कुआलालंपुर, )। राष्ट्रमंडल खेलों की कांस्य पदक विजेता त्रिसा जॉली और गायत्री गोपीचंद को मलेशिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के प्री क्वार्टर फाइनल में बुल्गारिया की गैब्रियला स्टोएवा और स्टेफानी स्टोएवा ने हरा दिया। दुनिया में 16वें नंबर की भारतीय जोड़ी को 14वीं रैंकिंग वाली स्टोएवा बहनों ने 21.13, 15.21, 21.17 से मात दी।
रियो ओलंपिक 2016 और तोक्यो ओलंपिक 2020 खेल चुकी स्टोएवा बहनें भारतीय जोड़ी पर शुरू ही से भारी पड़ी। उन्होंने जल्दी ही 6.0 की बढत बना ली हालांकि एक समय उनकी बढत 12.9 की ही रह गई थी लेकिन भारतीय जोड़ी लय कायम नहीं रख सकी।
दूसरे गेम में भारतीय जोड़ी ने वापसी की और इसे जीतकर मुकाबले को निर्णायक गेम तक खींचा। तीसरे गेम में भारतीय जोड़ी ने 6.4 की बढत बना ली थी लेकिन बुल्गारिया की टीम ने वापसी करके स्कोर 14.14 कर लिया। इसके बाद से उन्होंने भारतीय जोड़ी को वापसी का मौका नहीं दिया। अब त्रिसा और गायत्री अगले सप्ताह इंडिया ओपन सुपर 750 टूर्नामेंट में फ्रांस की मार्गोट लैम्बर्ट और अन्ने त्रान से खेलेंगी।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal