चोट के कारण सिलिच आस्ट्रेलिया ओपन से बाहर..

मेलबर्न, । पूर्व उपविजेता मारिन सिलिच ने घुटने की चोट के कारण आस्ट्रेलिया ओपन से नाम वापिस ले लिया है। मेलबर्न में 2018 फाइनल में सिलिच को रोजर फेडरर ने हराया था।
सिलिच ने बृहस्पतिवार को ट्वीट किया, ‘‘2023 की अच्छी शुरूआत नहीं। दुखी हूं कि इस साल आस्ट्रेलियाई ओपन नहीं खेल सकूंगा लेकिन स्वास्थ्य सर्वोपरि है। अगले साल मिलता हूं मेलबर्न।’’ सिलिच ने भारत में महाराष्ट्र ओपन में भी चोट के कारण क्वार्टर फाइनल से पहले नाम वापिस ले लिया था।
सियासी मियार की रिपोर्ट