Monday , September 23 2024

स्कूलों और सोसाइटी में धूमधाम से लोहड़ी मनाई…

स्कूलों और सोसाइटी में धूमधाम से लोहड़ी मनाई…

ट्रांस हिंडन)। टीएचए के स्कूल और सोसाइटी में धूमधाम से लोहड़ी का पर्व मनाया गया। इस दौरान लोहड़ी जलाकर नृत्य कर सोसाइटीवासियों सहित स्कूल में शिक्षकों ने एक-दूसरे को बधाई दी। वसुंधरा सेक्टर-11 स्थित विद्या बाल भवन स्कूल सीनियर स्कूल में लोहड़ी पर्व धूमधाम से मनाया गया इस दौरान सभी अध्यापिकाओं ने एक दूसरे को लोहड़ी की बधाई दी और नृत्य कर खुशी का इजहार किया। स्कूल परिसर में एक जगह लकड़ी में आग जलाकर उसमें गुड़, तिल, रेवड़ी, गजक डाला एवं प्रसाद पूरे स्कूल में बांटा गया। इसके साथ ही आग के किनारे सभी अध्यापिकाओं ने गोला बनाकर नृत्य किया। स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ निशांत शर्मा ने सभी को लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं दी। वसुंधरा सेक्टर-तीन स्थित वनस्थली पब्लिक स्कूल में लोहड़ी का पर्व मनाया गया। वसुंधरा सेक्टर-छह स्थित अमृत वर्षा एनजीओ में पढ़ने वाले बच्चों के साथ लोहड़ी का त्योहार मनाया गया। बच्चों के साथ लकड़ी जलाकर अध्यापिकाओं ने नृत्य किया। सभी बच्चों को लोहड़ी के उपलक्ष्य में रेवड़ी, मूंगफली, पॉपकॉर्न वितरण किया गया। बच्चों को इस ठंड से बचने के लिए जुराब भी दिए गए। इस दौरान बच्चों ने लोहड़ी त्योहार को चित्र बनाकर दर्शाया और उन्होंने अपने हाथ से चित्र बनाकर शिक्षक को दिया। इस दौरान भूपेंद्र नाथ जी, रवि त्रिपाठी, तानिया, पूर्विता, रूपलेखा पाठक सहित अन्य लोग मौजूद रहे। ट्रांस हिंडन की सोसायटियों में उत्साह के साथ लोग मिलजुलकर लोहड़ी का पर्व मनाया गया।

सियासी मीयर की रिपोर्ट