Monday , September 23 2024

मल्टीप्वाइंट कनेक्शन लगाने का विरोध किया…

मल्टीप्वाइंट कनेक्शन लगाने का विरोध किया…

ट्रांस हिंडन, । इंदिरापुरम के अहिंसा खंड-दो स्थित अंबा जी रेजीडेंसी सोसाइटी में विद्युत निगम द्वारा बिना अनुमति मल्टीप्वाइंट कनेक्शन लगाने का लोगों ने विरोध किया है। लोगों ने सोसाइटी और अधिशासी अभियंता के कार्यालय पर प्रदर्शन भी किया। इस दौरान एक ज्ञापन भी सौंपा है। इसमें कहा कि वह मल्टीप्वाइंट कनेक्शन नहीं लगवाना चाहते हैं। जबकि, विद्युत निगम ने अब तक 123 मीटर लगा दिए हैं।

सोसाइटी निवासी ममता ने बताया कि बिना अनुमति लिए विद्युत निगम की तरफ से मल्टीप्वाइंट कनेक्शन लगाया जा रहा है। विद्युत निगम के अधिकारियों ने मल्टीप्वाइंट कनेक्शन के बारे में भी नहीं बताया। पिछले एक सप्ताह से सोसाइटी में विद्युत निगम की तरफ से मल्टीप्वाइंट कनेक्शन लगाने का काम किया जा रहा है। चार में से दो ब्लाक में मल्टीप्वाइंट कनेक्शन के लिए मीटर लगा दिए गए हैं। तीसरे ब्लाक में मीटर लगाने के दौरान बुधवार को बिना अनुमति मीटर लगाने पर लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया। सोसाइटी से करीब एक दर्जन लोग शिप्रा सनसिटी स्थित विद्युत निगम के अधिशासी अभियंता कार्यालय पहुंचे। जहां लोगों ने विरोध जताते हुए मल्टीप्वाइंट कनेक्शन न लगाने का ज्ञापन दिया है। ज्ञापन देने के बाद सोसाइटी में भी लोगों ने काम रुकवाकर प्रदर्शन किया। इस दौरान शैली, असीजा आस्था जैन सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे। अधिशासी अभियंता मृत्युंजय पाठक का कहना है कि अंबा जी रेजीडेंसी को कई बार नोटिस भेजा गया था उन्होंने कभी भी मल्टीप्वाइंट कनेक्शन लगाने पर आपत्ति नहीं जताई। अब 123 मीटर लग चुके हैं। दो इमारतों में वायरिंग भी हो गई हैं। अब काम नहीं रोका जाएगा।

सियासी मीयर की रिपोर्ट