नेहरू युवा केन्द्र के तत्वावधान में राष्ट्रीय युवा सप्ताह के तहत सांस्कृतिक दिवस का आयोजन…..

गाजियाबाद, )। स्वामी विवेकानंद की जयंती के उपलक्ष्य में 12 से 19 जनवरी 2023 तक राष्ट्रीय युवा सप्ताह का आयोजन नेहरू युवा केन्द्र गाजियाबाद के तत्वावधान में उपनिदेशक देवेन्द्र कुमार और लेखा एवं कार्यक्रम सहायक मुकन्द वल्लभ शर्मा के निर्देशन में किया जा रहा है। इसके अंतर्गत शुक्रवार को सांस्कृतिक दिवस का आयोजन गिरी मार्केट लोनी में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन अनीता रूहेला ने किया तथा कार्यक्रम का संयोजन माया भाटी के द्वारा किया गया। सबसे पहले एकल गायन प्रतियोगिता में मरियम, प्रथम, मुस्कान द्वितीय और मीनाक्षी राणा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, एकल नृत्य प्रतियोगिता में प्रेरणा ने प्रथम, संजना ने द्वितीय और नविया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। युगल गायन में सुरमया और सादिका ने प्रथम स्थान, सोनी और दीपिका ने द्वितीय स्थान तथा निगार और बुशरा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। युगल नृत्य में खुशबू व राधिका प्रथम, अंशू व राशि द्वितीय, तथा दीपिका और सोनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के अंत में सभी विजेताओं को सर्टिफिकेट और मैडल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अनूप कुमार, संचालन अरशद ने किया तथा सुमित आदि उपस्थित रहे।
सियासी मीयर की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal