रिचर्ड गैस्केट ने नौरी को हराया, ऑकलैंड एटीपी टूर खिताब जीता..

ऑकलैंड, 14 जनवरी । फ्रांस के अनुभवी खिलाड़ी रिचर्ड गैस्केट ने शनिवार को यहां एएसबी क्लासिक टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में कैमरोन नौरी को हराकर 16वां एटीपी टूर खिताब जीत लिया।
गैस्केट (36 वर्ष) ने इस तरह अपने लंबे करियर में एक और उपलब्धि हासिल की। उन्होंने चार साल पहले ऑकलैंड में फाइनल में पहुंचे 12वीं रैंकिंग के नौरी को फाइनल में 4-6 6-4 6-4 से शिकस्त दी।
गैस्केट की रैंकिंग 67 है और हाल में उन्होंने शीर्ष 100 में 900 हफ्ते पूरे किये हैं।
टूर में 20वां साल शुरू करने वाले गैस्केट ने कहा, ‘‘ न्यूजीलैंड में यह मेरा पहला टूर्नामेंट है लेकिन मैं रग्बी बहुत पसंद करता हूं और इस खेल का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं।’’
सियासी मीयर की रिपोर्ट