Monday , September 23 2024

एल्गार परिषद मामला : बंबई उच्च न्यायालय ने शोमा सेन को जमानत के लिए विशेष अदालत जाने को कहा…

एल्गार परिषद मामला : बंबई उच्च न्यायालय ने शोमा सेन को जमानत के लिए विशेष अदालत जाने को कहा…

मुंबई, । बंबई उच्च न्यायालय ने मंगलवार को एल्गार परिषद माओवादी संपर्क मामले में आरोपी शोमा सेन को निर्देश दिया कि वह अपनी जमानत की अर्जी राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) की विशेष अदालत में दाखिल करें। सेन फिलहाल न्यायिक हिरासत में है।

न्यायमूर्ति ए. एस. गडकरी और न्यायमूर्ति पी. डी़ नाइक की खंडपीठ ने उच्च न्यायालय में सेन की जमानत याचिका का निपटारा कर दिया और उन्हें विशेष अदालत में जमानत की अर्जी देने को कहा। पीठ ने यह रेखांकित किया कि आरोपपत्र दाखिल किए जाने के बाद निचली अदालत को जमानत अर्जी पर सुनवाई का अवसर नहीं मिला।

पीठ ने सेन को निर्देश दिया कि वह विशेष अदालत जाएं ताकि वह (विशेष अदालत) पूरक आरोपपत्र के संबंध में विचार कर सके।

पीठ ने कहा कि विशेष अदालत द्वारा जमानत अर्जी खारिज किए जाने के बाद उच्च न्यायालय को आरोपपत्र पर निचली अदालत के विचारों का लाभ मिल सकेगा।

अंग्रेजी की प्रोफेसर और दलित व महिला अधिकार कार्यकर्ता सेन को 6 जून 2018 को गिरफ्तार किया गया था और वह फिलहाल न्यायिक हिरासत में है।

सियासी मियार की रिपोर्ट