Monday , September 23 2024

हल्द्वानी: रोड सेफ्टी पर बनी फिल्म यंग बाइकर्स 17 को होगी रिलीज…

हल्द्वानी: रोड सेफ्टी पर बनी फिल्म यंग बाइकर्स 17 को होगी रिलीज…

हल्द्वानी, 13 फरवरी । नितिन इंटरटेनमेंट के बैनर तले रोड सेफ्टी पर बनी देश की पहली हिंदी फिल्म यंग बाइकर्स 17 फरवरी को हल्दूचौड़ स्थित मल्टीप्लेक्स मूवी जोन में दोपहर 12.30 बजे के शो में रिलीज होगी और एक सप्ताह तक चलेगी। रिलीज को लेकर फिल्म की टीम ने एक होटल में हुई पत्रकार वार्ता में बताया कि दो घंटे 11 मिनट की यह फिल्म दर्शकों को मनोरंजन के साथ कई संदेश भी देगी। निर्देशक एआरटीओ विमल पांडे के अनुसार एडवांस बुकिंग के चलते फिल्म का 17 फरवरी का पहला शो हाउस फुल हो चुका है।

फिल्म के लेखक-निर्देशक विमल पांडे के अनुसार फिल्म युवाओं को ध्यान में रखकर बनाई गई है। जिसमें थ्रिल व रोमांच के साथ-साथ यातायात नियमों की भी अहम जानकारी दर्शकों को देखने को मिलेगी। फिल्म वाहन चोर गैंग के कारनामों और सेकेंड हैंड वाहन खरीदते समय बरती जाने वाली सावधानियों की जानकारी भी प्रदान करती है।

यंग बाइकर्स में पांच गाने हैं। जिन्हें व्यापक जोशी ने संगीत दिया है। फिल्म के गानों को कुमार सानू, उदित नारायण, पामेला जैन, वैशाली विजय व व्यापाक जोशी ने आवाज दी है। फिल्म के निर्माता भूषण छाबड़ा के अनुसार दो गाने फिल्म के लेखक-निर्देशक विमल पांडे, दो गीत हरीश उप्रेती करन ने तथा टाइटल गीत कृष्ण पाल सिंह ने लिखा है। देहरादून के विनय चानना फिल्म के नायक और जेबा अंसारी नायिका हैं।

कुमाऊं के नाना पाटेकर के नाम से मशहूर घनश्याम भट्ट ने खलनायक की भूमिका निभाई है। इसके अलावा उमेश तिवारी विश्वास, हरीश उप्रेती, नितिन छाबड़ा समेत कई स्थानीय कलाकारों ने इस फिल्म में अभिनय किया है। फिल्म के लेखक-निर्देशक विमल पांडे की कई लघु फिल्में दूरदर्शन समेत अन्य चैनलों पर प्रसारित हो चुकी हैं। अमित वी कपूर फिल्म के म्यूजिक मिक्सिंग मास्टर हैं।

फिल्म के डिस्ट्रीब्यूटर देवी दत्त भगत ने बताया कि शहर के बाद फिल्म को रुद्रपुर, काशीपुर तथा देहरादून समेत अन्य शहरों में बड़े पर्दे पर रिलीज किया जाएगा। उन्होंने बताया कि हालांकि मूवी जोन में टिकट का दाम डेढ़ सौ से लेकर तीन सौ तक है लेकिन एजुकेशनल फिल्म होने के चलते इसे डेढ़ सौ रुपये में दिखाया जाएगा। टिकट मूवी जोन से बुक किया जा सकता है। इस दौरान अमन बिंद्रा समेत अन्य प्रमुख लोग मौजूद थे।

सियासी मियार की रिपोर्ट