Sunday , November 23 2025

पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने पर पति गिरफ्तार..

पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने पर पति गिरफ्तार..

नोएडा, । पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में थाना बिसरख पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पत्नी ने अपनी 3 वर्ष के बेटी के साथ गत दिनों ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली थी।

थाना प्रभारी अनिल राजपूत ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी पति कुंदन को गिरफ्तार किया गया है। कुंदन की पत्नी रिया सिंह ने गत दिनों 3 वर्षीय बेटी को लेकर ट्रेन के आगे कूद गई थी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि उसकी बेटी की ने अस्पताल में दम तोड़ दिया था। इस संबंध में रिया सिंह के परिजनों ने कुंदन व उसके परिजनों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में कुंदन फरार चल रहा था पकड़े गए आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है।

सियासी मियार की रिपोर्ट