प्रधानमंत्री मोदी के ‘मन की बात’- समाज के योगदान से बढ़ती है देश की शक्ति…

नई दिल्ली, 26 फरवरी । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज (रविवार) अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के माध्यम से देश को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि समाज के योगदान से देश की शक्ति बढ़ती है। उन्हें हर्ष है कि कार्यक्रम के माध्यम से की गई जनभागीदारी की अपील में लोग बढ़चढ़ का हिस्सा लेते हैं। प्रधानमंत्री ने इस कार्यक्रम के 98वें संस्करण में कहा कि खेल, खिलौनों और स्टोरी टेलिंग पर उनकी अपील पर देशभर से लोगों ने भाग लिया। प्रधानमंत्री ने सरदार पटेल की जयंती पर गीत, लोरी और रंगोली प्रतियोगिता की जिक्र किया। उन्होंने प्रतियोगिता विजेताओं के बारे में जानकारी दी और उनकी प्रतिभा से भी देश को रूबरू कराया। उन्होंने कहा- नागरिकों ने ‘मन की बात’ को जनभागीदारी की अभिव्यक्ति के रूप में एक अद्भुत मंच बना दिया है।
सियासी मीयार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal