Monday , September 23 2024

मलेशिया के प्रधानमंत्री ने आसियान से म्यामां हिंसा पर आवाज उठाने का आग्रह किया..

मलेशिया के प्रधानमंत्री ने आसियान से म्यामां हिंसा पर आवाज उठाने का आग्रह किया..

मनीला,। मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम ने ‘दक्षिण-पूर्वी एशियाई राष्ट्रों का संगठन’ (आसियान) से म्यामां में जारी हिंसा के खिलाफ आवाज उठाने और मानवाधिकारों के उल्लंघन को लेकर वहां के सैन्य नेतृत्व को जवाबदेह ठहराने का आग्रह किया है।

साथ ही इब्राहिम ने कहा कि म्यामां को आसियान का हिस्सा बनाए रखना चाहिए।

पिछले साल नवंबर में पदभार संभालने वाले इब्राहिम म्यांमा में सैन्य शासन के खिलाफ आसियान में खासे मुखर रहे हैं। म्यांमा में सैन्य शासन ने 2021 में आंग सान सू की के नेतृत्व वाली लोकतांत्रिक रूप से चुनी हुई सरकार को बेदखल कर दिया था।

फिलीपीन की यात्रा के दौरान इब्राहिम ने बुधवार को राष्ट्रपति फर्डिनेंड मार्कोस जूनियर के साथ म्यांमा संकट पर चर्चा की थी और उन्होंने आसियान का आह्वान किया कि हिंसा को रोकने के वास्ते म्यांमा के सैन्य शासकों को राजी करने के नये तरीके तलाशे जाएं।

उन्होंने कहा कि म्यामां के हालात से क्षेत्र प्रभावित हो रहा है।

फिलीपीन विश्वविद्यालय में अपने संबोधन के बाद बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री इब्राहिम ने कहा, ‘‘उन्हें (आसियान) और अधिक कार्य करने की आवश्यकता है, क्योंकि यह हमारे लिए एक बड़ी समस्या पैदा कर रहा है, अकेले मलेशिया में हमारे पास 2,00,000 (म्यांमा) शरणार्थी हैं।’’

सियासी मियार की रिपोर्ट