कोस्तयुक और ग्रेचेवा पहली बार डब्ल्यूटीए स्पर्धा के फाइनल में..

ऑस्ट्रिन, 05 मार्च। यूक्रेन की मार्ता कोस्तयुक और रूस की वरवारा ग्रेचेवा ने एटीएक्स ओपन टेनिस के सेमीफाइनल में अमेरिका की खिलाड़ियों के शिकस्त देकर पहली बार डब्ल्यूटीए स्पर्धा के फाइनल में जगह पक्की की। आठवीं वरीयता प्राप्त 20 साल की कोस्तयुक ने 2022 ऑस्ट्रेलियाई ओपन उपविजेता डेनिएल कोलिन्स के खिलाफ आखिरी छह में से पांच गेम को जीतकर मुकाबला 6-4, 6-3 से अपने नाम किया। विश्व रैंकिंग में 88 वें स्थान पर काबिज 22 साल की ग्रेचेवा को हालांकि जीत के ढाई घंटे तक संघर्ष करना पड़ा। उन्होंने दो गैर-वरीयता प्राप्त खिलाड़ियों के मुकाबले में केटी वोलिनेट्स 6-4, 5-7, 6-4 से मात दी।
सियासी मियार की रिपोर्ट