महाराष्ट्र: पालघर में स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र की कंपनी में लगी आग, दो कर्मचारी झुलसे.

पालघर (महाराष्ट्र), महाराष्ट्र के पालघर जिले में बृहस्पतिवार सुबह स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र की एक कंपनी में आग लग गई, जिससे दो लोग झुलस गए।
पालघर दमकल विभाग के अधिकारी दिनेश अंबुरे ने बताया कि आग तारापुर एमआईडीसी औद्योगिक क्षेत्र स्थित कंपनी के रिएक्टर में सुबह करीब साढ़े छह बजे लगी, जिसमें दो कर्मचारी झुलस गए।
उन्होंने कहा, ‘‘दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आग पर दो घंटे के भीतर काबू पा लिया गया। आग लगने की वजह अभी पता नहीं चल पाई है।’’
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal