जेन टेक्नोलॉजीज को सशस्त्र बलों से मिला 127 करोड़ रुपये का ठेका..

नई दिल्ली, 24 मार्च। रक्षा प्रशिक्षण समाधान देने वाली कंपनी जेन टेक्नोलॉजीज को सशस्त्र बलों से 127 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। जेन ने शेयर बाजारों को बताया कि 2012 में बड़े ठेकों के निरस्त होने के बाद से उसने बड़े स्तर के ठेके हासिल करने की कवायदों में शामिल होना बंद कर दिया है।
जेन टेक्नोलॉजीज के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अशोक अतलुरी ने कहा, ‘‘भारत सरकार अब सशस्त्र बलों में सिम्युलेटर को बड़ी तेजी से अपना रही है। यह सितंबर 2021 में जारी सिम्युलेशन रुपरेखा के अनुरूप है। इससे न केवल धन की खासी बचत होगी बल्कि प्रशिक्षण मूल्य भी बढ़ेगा। यह हमारे बलों को युद्ध की तैयारी करवाने के लिए पर्यावरण के अनुकूल तरीका होने के साथ-साथ टिकाऊ भी है।’’
कंपनी सुरक्षा बलों के लिए सेंसर और सिम्युलेटर प्रौद्योगिकी पर आधारित रक्षा प्रशिक्षण प्रणाली को स्वेदशी स्तर पर डिजाइन करती है, विकसित करती है और विनिर्माण करती है। अतलुरी ने कहा कि सरकार की अग्निपथ पहल तथा प्रशिक्षण को आधुनिक बनाने के प्रयासों में जेन उल्लेखनीय सहायक भूमिका निभाएगी।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal