Monday , September 23 2024

ऊंची उड़ानः इसरो के सबसे बड़े रॉकेट ने सफलतापूर्वक लॉन्च किए 36 सैटेलाइट..

ऊंची उड़ानः इसरो के सबसे बड़े रॉकेट ने सफलतापूर्वक लॉन्च किए 36 सैटेलाइट..

नई दिल्ली, । भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के सबसे बड़े एलवीएम 3 रॉकेट ने वनवेब के 36 सैटेलाइट को अंतरिक्ष में रविवार सुबह सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया। 43.5 मीटर लंबे रॉकेट से रविवार सुबह 09 बजे आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से इसे प्रक्षेपित किया गया। गौरतलब है कि ब्रिटेन की नेटवर्क एक्सेस एसोसिएट्स लिमिटेड (वनवेब ग्रुप) ने पृथ्वी की निचली कक्षा में 72 सैटेलाइट प्रक्षेपित करने के लिए इसरो से कमर्शियल यूनिट न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड के साथ करार किया है। इसी करार के तहत 36 उपग्रह अंतरिक्ष में प्रक्षेपित किए जा रहे हैं।

सियासी मियार की रिपोर्ट