जी20 प्रतिनिधि जम्मू-कश्मीर के लिए ‘ब्रांड एंबेसडर’ का काम करेंगे : पर्यटन सचिव.

श्रीनगर, 12 मई)। जम्मू-कश्मीर में इस महीने के अंत में जी20 कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आने वाले प्रतिनिधि वैश्विक स्तर पर केंद्र शासित प्रदेश और इसके पर्यटन को बढ़ावा देने का काम करेंगे। राज्य के पर्यटन सचिव सैयद आबिद राशिद शाह ने यहां यह बात कही। तीसरी जी20 पर्यटन कार्य समूह की बैठक 21-23 मई के बीच श्रीनगर में आयोजित की जाएगी।
शान ने कहा, ”जी20 कार्यक्रम जम्मू-कश्मीर और इसके पर्यटन के लिए – प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से एक बड़ा अवसर है। साथ ही इससे यहां के हस्तशिल्प, हथकरघा, आतिथ्य और व्यापार जैसे जुड़े अन्य क्षेत्रों को भी बढ़ावा मिलेगा।” उन्होंने कहा कि ये प्रतिनिधि दुनिया भर में वैश्विक पर्यटन स्थल के रूप में जम्मू-कश्मीर के ब्रांड एंबेसडर का काम करेंगे।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal