‘जेहादी कॉकरोचों’ के लिए पुलिस ‘पेस्टिसाइड’, एचयूटी के सात का हुआ धर्म परिवर्तन: गृह मंत्री…
भोपाल, मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने आज कहा कि ‘जेहादी कॉकरोचों’ के लिए प्रदेश की पुलिस ‘पेस्टिसाइड’ की तरह है।
डॉ मिश्रा ने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि ‘जेहादी कॉकरोचों’ के लिए प्रदेश की पुलिस ‘पेस्टिसाइड’ की तरह है। पिछले दिनों में जेएमबी, पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) और हिज्ब-उत-तहरीर (एचयूटी) के 111 लोगों को दबोचा गया है।
उन्होंने बताया कि पकड़े गए एचयूटी के लोगों में सात का धर्म परिवर्तन कराया गया है। ये सब चीजें पूछताछ में अपने आप निकल रही हैं। इनके बाद लड़कियों का भी धर्म परिवर्तन कराया गया। इनका ब्रेनवाश कराने वाले लोग उच्च शिक्षित लोग हैं। इनमें एक प्रोफेसर, एक जिम ट्रेनर, एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर जैसे लोग हैं, जो लव जिहाद में लगे थे। इससे इनके षड्यंत्र का पता चलता है। मध्यप्रदेश में ऐसे लोगों का षड़यंत्र चलने नहीं दिया जाएगा।
डॉ मिश्रा ने बताया कि एचयूटी के आतंकवादियों में पकड़ा गया प्रोफेसर ओवैसी के कॉलेज में पढ़ाता था। प्याज की परतों की तरह परतें खुल रही हैं। सभी के कनेक्शनों के बारे में पड़ताल की जा रही है।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal