मणिपुर में जमीनी हकीकत का जायजा लेने के लिए पर्यवेक्षक भेजेगी कांग्रेस..
नई दिल्ली, कांग्रेस ने फैसला किया है कि पिछले दिन हुई हिंसा से प्रभावित मणिपुर में जमीनी स्थिति का जायजा लेने के लिए वह जल्द ही अपने पर्यवेक्षकों का एक दल वहां भेजेगी।
मणिपुर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की।
खरगे ने ट्वीट किया, ”मणिपुर कांग्रेस कमेटी के एक प्रतिनिधिमंडल ने उन मुश्किलों के बारे में मुझे अवगत कराया जिनका सामना राज्य के लोगों को करना पड़ा है। पर्यवेक्षकों का एक दल जल्द ही भेजा जाएगा ताकि जमीनी वास्तविकता का जायजा लिया जा सके।”
उन्होंने कहा कि मणिपुर की स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है और यह काफी परेशान करने वाली है।
खरगे ने कहा, ”केंद्र सरकार को वह हरसंभव प्रयास करना चाहिए जिससे राज्य में सामान्य स्थिति बहाल हो सके। शांति सुनिश्चित करने में हर समुदाय को योगदान करना चाहिए। सभी लोगों को भरोसे में लिया जाए।”
मणिपुर में पिछले दिनों, मैतेई समुदाय को अनुसूचित जनजाति (एसटी) श्रेणी में शामिल करने की मांग का विरोध करने के लिए छात्रों के एक संगठन द्वारा आहूत ‘आदिवासी एकता मार्च’ में हिंसा भड़क गई थी। हिंसा में 60 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी और हजारों लोग विस्थापित हुए थे।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal