ट्रक की टक्कर से कार सवार दो महिलाओं और दो बच्चों की मौत, दो घायल..

लखनऊ, । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के रहीमाबाद थाना क्षेत्र में लखनऊ-हरदोई मार्ग पर एक ट्रक की टक्कर से कार सवार दो महिलाओं और दो बच्चों समेत चार लोगों की मौत हो गयी और दो अन्य लोग घायल हो गये।
पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) राहुल राज ने बताया कि हरदोई जिले के संडीला के रहने वाले एक परिवार के छह सदस्य लखनऊ में एक शादी समारोह में शामिल होकर कार से घर लौट रहे थे।
उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार और शुक्रवार की दरमियानी रात करीब दो बजे ट्रक की टक्कर से कार सवार सभी लोग घायल हो गये।
घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां सबीना (28), उनकी बेटी आफिया (दो), फातिमा (26) और उनके बेटे अब्दुल रहमान (सात) को मृत घोषित कर दिया गया। कार में सवार दो अन्य फहद (28) और एक मुनीरा (35) को गंभीर चोटें आई हैं और वे अभी अस्पताल में हैं।
अधिकारी ने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal