गोंडा में सड़क हादसे में दो व्यक्तियों की मौत/.

गोंडा (उप्र), । उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के उमरी बेगमगंज थाना इलाक़े में एक सड़क हादसे में दो व्यक्तियों की मौत हो गयी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने यहां बताया कि जिले के उमरी बेगमगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत मिथुनिया के रहने वाले लल्लू चौहान (22) अपने ससुर करिया चौहान (45) के साथ रविवार देर रात मोटरसाइकिल से जिले के ही परसपुर थाना क्षेत्र के बारी गांव में एक विवाह समारोह में जा रहे थे।
उन्होंने बताया कि उमरी-गोंडा मार्ग पर डिक्सिर पेट्रोल पंप के पास वे एक वाहन की चपेट में आ गए जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही एंबुलेंस व स्थानीय पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची तथा दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सियासी मीयर की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal