कोहिमा में नगा क्लब की इमारत को उपद्रवियों ने क्षतिग्रस्त किया..

कोहिमा, । नगालैंड की राजधानी कोहिमा में स्थित ‘नगा क्लब’ की इमारत को शनिवार तड़के अज्ञात उपद्रवियों ने तोड़फोड़ करके क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
नगा क्लब की इमारत में नगा छात्रों और युवाओं के शीर्ष निकाय नगा स्टूडेंट्स फेडरेशन (एनएसएफ) का कार्यालय, कुछ दुकानें, प्रिंटिंग प्रेस, कोहिमा प्रेस क्लब और ऑल नगालैंड कॉलेज स्टूडेंट्स यूनियन का कार्यालय भी है।
कोहिमा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) रेलो टी. आये ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार घटना तड़के लगभग तीन बजे हुई।
एएसपी ने कहा कि उन्हें एनएसएफ की ओर से शिकायत मिली है और उनकी अगुवाई में चार सदस्यीय विशेष अन्वेषण दल (एसआईटी) मामले की जांच कर रहा है।
पुलिस ने कार्यालय में तोड़फोड़ के दौरान बदमाशों द्वारा इस्तेमाल किए गए चाकू और धारदार सामग्री समेत विभिन्न उपकरण बरामद किए हैं।
एनएसएफ के अध्यक्ष केगवेहुन तेप ने यहां पत्रकारों से कहा, “हम नगा लोगों की विरासत नगा क्लब की इमारत की रक्षा कर रहे हैं, लेकिन यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि उपद्रवियों ने न केवल इमारत को नुकसान पहुंचाया बल्कि संदेह है कि उन्होंने नगाओं के ऐतिहासिक रिकॉर्ड भी नष्ट कर दिए।”
उन्होंने कहा, “मुझे तड़के चार बजे के आसपास सूचना मिली और जब मैं पहुंचा, तब तक वे लोग जा चुके थे।”
तेप ने कहा कि उपद्रवियों की पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन कोहिमा नॉर्थ पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal