प्रेस्टीज एस्टेट्स ने दो कार्यालय परिसरों में डीबी समूह की हिस्सेदारी खरीदी.

नई दिल्ली, 30 मई प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स लिमिटेड ने मुंबई स्थित दो निर्माणाधीन कार्यालय परिसरों में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 100 प्रतिशत की है। इसके लिए कंपनी ने बीडी समूह से उसका हिस्सा 1,176 करोड़ रुपये में खरीदा।
बेंगलुरु स्थित रियल्टी कंपनी की इन दोनों परियोजनाओं में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी थी और अब उसने डीबी समूह से बाकी 50 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीद ली है।
प्रेस्टीज समूह ने एक बयान में कहा कि उसने डीबी समूह की हिस्सेदारी का अधिग्रहण करते हुए प्रेस्टीज (बीकेसी) रियल्टर्स प्रा. लि. और टर्फ एस्टेट ज्वाइंट वेंचर एलएलपी का पूर्ण स्वामित्व हासिल कर लिया है।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal