उद्धव ठाकरे पटना में अगले महीने विपक्षी दलों की बैठक में हिस्सा लेंगे : राउत..

मुंबई, 31 मई । शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे 12 जून को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा पटना में बुलाई गई विपक्षी दलों की अहम बैठक में हिस्सा लेंगे।
ठाकरे की पार्टी के नेता संजय राउत ने बुधवार को यह जानकारी दी।
कुमार 2024 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से मुकाबले के लिए विपक्षी दलों को एकजुट करने की मुहिम के तहत देश में विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं।
राउत ने यहां पत्रकारों से कहा, ”सभी समान विचारधारा वाली पार्टियां एक साथ आ रही हैं और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसकी अगुवाई कर रहे हैं। उद्धव ठाकरे पटना में इस बैठक में हिस्सा लेंगे।”
बिहार के मंत्री और जनता दल (यूनाइटेड) के वरिष्ठ नेता विजय कुमार चौधरी ने सोमवार को कहा था कि भाजपा का विरोध करने वाली अधिकतर पार्टियों के इस ”बेहद अहम बैठक” में हिस्सा लेने की
संभावना है।
नीतीश कुमार ने 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी एकता को मजबूत करने की मुहिम के तहत इस महीने की शुरुआत में मुंबई में ठाकरे के आवास पर उनसे मुलाकात की थी।
सियासी मीयार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal