मुंबई की इमारत में लगी आग पर 30 घंटे बाद काबू पाया गया, कोई हताहत नहीं..

मुंबई, मुंबई में पांच मंजिला एक इमारत के भूमिगत तल (बेसमेंट) में बुधवार को लगी भीषण आग पर 30 घंटों के बाद शुक्रवार को सुबह काबू पाया जा सका। नगर निकाय के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि उपनगर अंधेरी के एसईईपीजेड (विशेष आर्थिक क्षेत्र) में एक औद्योगिक इलाके में स्थित इमारत में बुधवार देर रात करीब 12 बज कर 15 मिनट पर आग लगी थी जिस पर शुक्रवार को सुबह छह बजकर लगभग 15 मिनट पर काबू पाया जा सका।
उन्होंने बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है लेकिन दो दमकल कर्मियों को मामूली चोटें आईं हैं। उन्हें मौके पर मौजूद एंबुलेंस में ही प्राथमिक उपचार दिया गया।
कम से कम 12 अग्निशमन वाहनों, पानी के आठ टैंकर तथा अन्य साजोसामान की मदद से आग पर काबू पाया गया।
अधिकारी के अनुसार, दमकल अधिकरियों ने आग पर काबू पाने के लिए बिजली की आपूर्ति बंद कर दी तथा सांस लेने में मदद करने वाले 185 यंत्रों का इस्तेमाल किया।
आग लगने के कारण इमारत के दूसरे तल पर दो सुरक्षाकर्मी फंस गए थे लेकिन दमकल कर्मियों ने सीढ़ी लगाकर उन्हें उतार लिया।
अधिकारी ने बताया कि आग इमारत के भूमिगत तल में बिजली के तार, लकड़ी के सामान, स्प्लिट एसी, कम्प्यूटर, पैक करने वाले सामान तथा वहां संग्रहित सामान में लगी थी।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal