देश में कोरोना के 267 नये मामले..
नई दिल्ली, । देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 267 नए मामले दर्ज किए गए हैं और इसी अवधि में दो मरीजों की मौत हुई है।
इस बीच देश में कोरोना टीकाकरण भी जारी है और पिछले 24 घंटों में 359 लोगों को टीका लगाया गया है। अब तक देश में 2,20,67,12,228 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कुल संक्रमितों की संख्या 4,49,91,143 हो गयी है। सक्रिय मामलों की संख्या 189 घटकर 3,736 रह गयी है। वहीं मृतकों की संख्या बढ़कर 5,31,874 हो गयी है। इसी अवधि में कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा 454 बढ़कर 4,44,55,533 पर पहुंच गया है।
देश में पिछले 24 घंटों के दौरान पंजाब में सक्रिय मामलों की संख्या में पांच की वृद्धि हुई है। इसके अलावा, तेलंगाना में चार, राजस्थान में तीन, मेघालय और त्रिपुरा में दो-दो, जम्मू-कश्मीर, कर्नाटक, मिजोरम, पुड्डुचेरी और सिक्किम में क्रमशः एक-एक मामले बढ़ा है।
पिछले 24 घंटे में अन्य राज्य अरुणाचल प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गोवा, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, केरल, महाराष्ट्र, ओडिशा, तमिलनाडु, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में कोरोना के मामलों में कमी पायी गयी है। इसी अवधि में हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश में एक-एक मरीज की मौत हुई है।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal