पंजाब: कपड़ा फैक्ट्री में लगी आग, गोदाम और फैक्टरी का सारा माल खाक..

लुधियाना (पंजाब), 14 जून लुधियाना में बिंद्राबन मार्ग पर सघन आबादी वाले आवासीय इलाके में स्थित एक कपड़ा फैक्ट्री के गोदाम में आग लग गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। आग मंगलवार रात को लगी और उस पर काबू पाने में दमकल कर्मियों को एक घंटे से भी अधिक समय लगा। दमकल की दो गाड़ियां आग बुझाने के काम में जुटी थीं। पुलिस के मुताबिक, आग लगने के कारण का अब तक पता नहीं पाया है। गोदाम में रखा फैक्ट्री का सारा माल आग में जलकर नष्ट हो गया।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal