‘यूक्रेन ने डोनेटस्क में दागे 20 रॉकेट’,.

डोनेटस्क, 15 जून। यूक्रेन की सेना ने डोनेटस्क शहर में 20 रॉकेट दागे हैं। यह जानकारी यूक्रेन के युद्ध अपराधों से संबंधित मुद्दों पर डोनेत्स्क पीपुल्स रिपब्लिक (डीपीआर) के संयुक्त केंद्र नियंत्रण एवं समन्वय (जेसीसीसी) के प्रतिनिधि कार्यालय ने दी है।
कार्यालय ने एक बयान में कहा कि यूक्रेनी सशस्त्र इकाइयों ने तड़के 04:50 बजे डोनेट्स्क (पेत्रोव्स्की जिला) के कुराखोव्का एमएलआरएस से 20 रॉकेट दागे।
उल्लेखनीय है कि डोनेट्स्क और लुगांस्क पीपुल्स रिपब्लिक की अपील पर रूस ने 24 फरवरी, 2022 को यूक्रेन में एक विशेष सैन्य अभियान शुरू किया था। इसके जवाब में पश्चिमी देशों ने रूस पर विभिन्न प्रकार के प्रतिबंध लगाए हैं।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal