प. बंगाल सरकार हाई कोर्ट के केंद्रीय बलों की तैनाती के आदेश को देगी सुप्रीम कोर्ट में चुनौती..
कोलकाता, 17 जून । पश्चिम बंगाल में आसन्न पंचायत चुनाव में कलकत्ता हाईकोर्ट ने केंद्रीय बलों की तैनाती का निर्देश दिया है। इसके खिलाफ राज्य सरकार और राज्य चुनाव आयोग सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने जा रहे हैं।
चुनाव आयोग के सूत्रों ने बताया है कि आज दोपहर 2:00 बजे से पहले सुप्रीम कोर्ट में आवेदन दाखिल किया जाएगा। गुरुवार को कलकत्ता हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश टीएस शिवगणनम की खंडपीठ ने 48 घंटे के भीतर राज्य में केंद्रीय बलों की तैनाती का निर्देश दिया था। शाम को मुख्य चुनाव अधिकारी राजीव सिन्हा ने कहा था कि हाई कोर्ट के आदेश का अक्षरश: पालन किया जाएगा।
कलकत्ता हाई कोर्ट ने केंद्रीय बलों की तैनाती का निर्देश देते हुए कहा था कि राज्य चुनाव आयोग के पास उच्चतम न्यायालय जाने का विकल्प है लेकिन हमारे आदेश का अनुपालन नहीं होगा तो हम खामोश नहीं बैठेंगे। कोर्ट ने कहा था कि जिस तरह से राज्य भर में हिंसा हो रही है उसे देखते हुए हम मूकदर्शक नहीं रह सकते।
सियासी मीयार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal