नवाजुद्दीन सिद्दिकी का समर्थन करने पर आलिया ने कंगना रनौत पर साधा निशाना…

मुंबई, 30 जून। बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया सिद्दिकी अब ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ का घर छोड़ चुकी हैं। घर से बाहर निकलते ही आलिया ने कई लोगों को नाराज कर दिया। कुछ दिनों पहले नवाजुद्दीन और आलिया के विवाद में एक्ट्रेस कंगना रनौत ने नवाजुद्दीन का समर्थन किया था। अब आलिया ने कंगना की कड़ी आलोचना की है।
आलिया ने बंगले के गेट के बाहर खड़े नवाज से बात करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया था। इस वीडियो को लेकर कंगना ने कहा, ‘जब नवाज जैसे बड़े स्टार को उनकी ही पत्नी इस तरह बेइज्जत करती हैं। ये सब देखकर मुझे रोना आ गया।’ अब आलिया ने कंगना के बयान पर प्रतिक्रिया दी है।
बिग बॉस के घर से निकलने के बाद आलिया ने मीडिया को इंटरव्यू दिया। इंटरव्यू में आलिया ने कंगना के बारे में बात करते हुए कहा, ‘मैं कंगना पर ध्यान नहीं देती क्योंकि उनकी बातों का कोई मतलब नहीं होता। वह मेरे हर काम में अपनी नाक घुसाती है। वह सिर्फ गलत चीजों पर आवाज उठाने और हर किसी के बारे में कुछ न कुछ कहती रहने के लिए जानी जाती हैं।’
आलिया से विवाद के बाद नवाज ने सोशल मीडिया पर बयान दिया था। इस बयान पर कंगना ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर किया था। जिस पर कंगना ने लिखा, ‘इसकी बहुत जरूरत थी सिद्दिकी साहब।’ मौन हमेशा मन की शांति नहीं लाता। मुझे खुशी है कि आप इसे लेकर आये।’
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal