त्रिपुरा विधानसभा का मानसून सत्र सात जुलाई से..

अगरतला, 02 जुलाई। त्रिपुरा विधानसभा का चार दिवसीय मानसून सत्र सात जुलाई को शुरू होगा। विधानसभा अध्यक्ष विश्वबंधु सेन ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मानसून सत्र के पहले दिन वित्त मंत्री प्राणजीत सिंह रॉय वर्तमान वित्त वर्ष का बजट पेश करेंगे। सेन ने कहा कि हालांकि बजट सत्र मार्च में हुआ था, लेकिन वित्त मंत्री प्राणजीत सिंह रॉय फरवरी और मार्च में विधानसभा चुनाव के कारण वित्त वर्ष 2023-24 के लिए बजट पेश नहीं कर सके थे। उन्होंने कहा, “राज्य विधानसभा का चार दिवसीय मानसून सत्र सात जुलाई से शुरू होगा और वित्त मंत्री पहले दिन चालू वित्त वर्ष का बजट पेश करेंगे।”
सियासी मियार की रिपोर्ट