Saturday , December 28 2024

उप्र : तेंदुए के हमले में बुजुर्ग महिला की मौत..

उप्र : तेंदुए के हमले में बुजुर्ग महिला की मौत..

लखीमपुर खीरी (उप्र), 04 जुलाई । लखीमपुर खीरी जिले के उत्तरी खेड़ वन प्रभाग में मंगलवार को तेंदुए के हमले में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई।

प्रभागीय वन अधिकारी (डीएफओ), उत्तरी खीरी सौरीश सहाय ने बताया कि मृतका की पहचान धौरहरा कोतवाली क्षेत्र के रामनगर बाघा गांव की निवासी रामकली (75) के रूप में की गई है।

उन्होंने बताया कि ‘स्थानीय वन अधिकारियों को यह पता लगाने के लिए घटनास्थल पर भेजा गया कि हमलावर पशु तेंदुआ था या बाघ।’

इस बीच, स्थानीय वन अधिकारियों ने मौके पर पगमार्क की जांच करने के बाद बताया कि हमलावर पशु तेंदुआ था।

अधिकारियों ने बताया कि महिला अपनी झोपड़ी में सो रही थी तभी तेंदुए ने उस पर हमला कर उसकी गर्दन पकड़ ली

। उसके बेटे ने शोर मचाया तो तेंदुआ भाग गया। हमले में उसकी माँ की मौके पर ही मौत हो गई।

अधिकारियों ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है और रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

सियासी मीयार की रिपोर्ट