पीएनबी ने आईवीआर आधारित यूपीआई 123पे किया लॉन्च….

नई दिल्ली, 05 जुलाई । सरकारी क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) की ओर से आईवीआर आधारित यूपीआई सर्विस यूपीआई123पे को लॉन्च कर दिया गया है। ये सेवाएं देश के डिजिटल पेमेंट के विजन 2025 तक कैशलैस और कार्डलैस सोसायटी बनाने के लक्ष्य के तहत की गई है। ये बात पंजाब नेशनल बैंक की ओर से जारी किए गए एक बयान में कही गई।
आईवीआर आधारित यूपीआई 123पे एक काफी उन्नत प्रकार का डिजिटल सिस्टम है, जिसमें भुगतान करने के लिए आपके पास इंटरनेट होना जरूरी नहीं है। केवल कोई व्यक्ति बिना इंटरनेट के या फिर कम इंटरनेट कनेक्टिविटी वाले इलाकों में आसानी से तेजी से लेनदेन कर सकता है। इसकी मदद से कीपैड वाले फोन से भी यूपीआई लेनदेन बिना इंटरनेट के हो सकता है।
एनपीसीआई की ओर से यूपीआई को ग्रामीण इलाकों तक पहुंचाने के लिए यूपीआई 123पे बनाया गया है। इसके जरिए आसानी से फीचर फोन रखने वाला यूजर भी डिजिटल लेनदेन कर सकता है। एक अनुमान के मुताबिक, देश में आज भी करीब 40 करोड़ से ज्यादा फीचर फोन यूजर्स हैं, जो स्मार्टफोन का उपयोग नहीं कर रहे हैं। यूपीआई 123पे की पहुंच ज्यादा से ज्यादा लोगों तक करने के लिए इसे कई भारतीय भाषाओं में शुरू किया गया है, जिससे कोई भी आसानी से इसको समझ सकता है।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal