Tuesday , September 24 2024

वन्दे भारत ट्रेन पर पत्थर चलाने वाले हिरासत में लिए गये तीन आरोपित…

वन्दे भारत ट्रेन पर पत्थर चलाने वाले हिरासत में लिए गये तीन आरोपित…

  • अयोध्या के पास मंगलवार की सुबह चलाए थे पत्थर
  • वन्दे भारत ट्रेन की खिड़कियों के चार शीशे चटक गये थे

गोरखपुर गोरखपुर से लखनऊ तक 09 जुलाई से नियमित चल रही वन्दे भारत ट्रेन पर हुई पत्थरबाजी मामले में तीन की गिरफ्तारी हुई है। इन्होंने ही वंदे भारत पर पत्थरबाजी की थी।

पुलिस के मुताबिक जिनकी गिरफ्तारी हुई है, उनमें मुन्नू पासवान और उनके दो बेटों अजय पासवान और विजय पासवान शामिल हैं। दरअसल, 09 जुलाई को इसी वंदे भारत से आरोपियों की रेलवे ट्रैक पर घूम रही 06 बकरियों की कटकर मौत हो गई थी। ये अपनी बकरियों की मौत से आहत और आक्रोशित थे। यही वजह रही कि इन्होंने अयोध्या के सोहावल के पास मंगलवार सुबह वंदे भारत ट्रेन पर पत्थरबाजी की घटना को अंजाम दिया था।

गौरतलब है कि गोरखपुर से लखनऊ और लखनऊ से गोरखपुर तक जाने वाली वंदेभारत ट्रेन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 07 जुलाई को किया था। गोरखपुर दौरे में उन्होंने इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी। यह ट्रेन अयोध्या से भी गुजरती है। यह पूर्वांचल के लिए बड़ी सौगात मानी जा रही है। इससे पहले केरल, मध्य प्रदेश समेत देश के कई हिस्सों में भी वंदेभारत ट्रेन पर पथराव की घटनाएं सामने आ चुकी है।

सियासी मीयार की रिपोर्ट