दक्षिण ईरान में तेल रिफाइनरी में लगी भीषण आग..
तेहरान, दक्षिणी ईरानी बंदरगाह शहर बंदर अब्बास में सोमवार को एक तेल रिफाइनरी में भीषण आग लग गयी थी जिस पर काबू पा लिया गया है।
रिफाइनरी के जनसंपर्क कार्यालय के निदेशक नासेर बाबाई के हवाले से कहा कि आग कल दोपहर करीब तीन बजे लगी थी।
श्री बाबाई ने कहा कि आग आफताब ऑयल रिफाइनिंग कंपनी के तीन पेट्रोलियम उत्पाद भंडारों में विस्फोट के कारण लगी, उन्होंने कहा कि विस्फोट किस कारण हुआ उसका अभी तक पता नहीं चला है। बचाव और राहत कार्य के लिए एम्बुलेंस और एक हेलीकॉप्टर को घटनास्थल पर भेजा गया है।
ईरान की आधिकारिक समाचार एजेंसी आईआरएनए ने बताया कि आग में अब तक आठ अग्निशामक घायल हो गए हैं, जिनमें से एक गंभीर रूप से झुलस गया है।
सियासी मीयार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal