विपक्षी गठबंधन हताश और निराश दलों का है: अनुप्रिया पटेल..

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री और अपना दल की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि यह गठबंधन हताश और निराश दलों का है। पिछले चुनावों में इन्हें जनता ने अस्वीकार कर दिया।
इसके बावजूद सभी को नया प्रयोग करने का अधिकार है लेकिन इस कोशिश का कोई परिणाम निकलने वाला नहीं है। आने वाले आम चुनावों में एक बार फिर नरेन्द्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। एनडीए की बैठक पर अनुप्रिया ने कहा कि आज की बैठक के लिए देशभर से राजनीतिक दल दिल्ली आ रहे हैं। आज की बैठक में सीट बंटवारे का कोई एजेंडा नहीं है। हम एनडीए की एकजुटता का संदेश देंगे और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में फिर से सरकार बनाएंगे। उल्लेखनीय है कि मंगलवार की शाम एनडीए के सभी राजनीतिक दलों की बैठक होने वाली है। इस बैठक में 38 राजनीतिक दल शामिल होंगे।
सियासी मीयार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal