झारखंड के पलामू में तालाब में चार स्कूली छात्र डूबे….

मेदिनीनगर (झारखंड) झारखंड के पलामू जिले में एक स्कूल के निकट स्थित तालाब में चार छात्र डूब गए। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) ऋषभ गर्ग ने कहा कि चारों छात्रों के शवों को बृहस्पतिवार शाम तालाब से बाहर निकाल लिया गया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेजा गया है।
छात्रों की उम्र छह से आठ साल के बीच थी।
एएसपी ने कहा, ”हम मामले में जांच कर रहे हैं कि छात्र तालाब कैसे पहुंचे और उसमें कैसे डूबे।”
पुलिस के अनुसार, चारों छात्र बृहस्पतिवार सुबह राज्य की राजधानी रांची से लगभग 200 किलोमीटर दूर सरजा गांव के एक सरकारी स्कूल में पढ़ने गए थे। लेकिन, वे दोपहर बाद तक घर नहीं लौटे।
गर्ग ने बताया कि जब परिवार के सदस्य और ग्रामीण उनकी तलाश में निकले तो उन्हें तालाब में चारों छात्रों के शव मिले। चारों छात्र स्कूल की वर्दी में थे। उन्होंने बताया कि बरसात के मौसम के कारण तालाब में जलस्तर बढ़ गया है।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal