आखिरी दिन अश्विन भारत को जीत तक ले जायेंगे : सिराज…

पोर्ट आफ स्पेन, 24 जुलाई। भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को यकीन है कि आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन दूसरे टेस्ट के आखिरी दिन सोमवार को वेस्टइंडीज के दूसरी पारी के विकेट लेकर भारत की 2.0 से जीत का मार्ग प्रशस्त करेंगे। वेस्टइंडीज को जीत के लिये 365 रन का लक्ष्य देकर भारत ने चौथे दिन दो विकेट 76 रन पर निकाल दिये। दोनों विकेट अश्विन ने लिये। वेस्टइंडीज को अभी भी 289 रन बनाने हैं।
सिराज ने कहा, ‘‘विकेट को देखकर लग रहा है कि अश्विन कैरेबियाई पारी को तहस नहस कर देंगे। गेंद टर्न ले रही है।” उन्होंने कहा कि दूसरी पारी में आक्रामक बल्लेबाजी करके बड़ा लक्ष्य देना भारत की रणनीति का हिस्सा था। भारतीय बल्लेबाजों खासकर ईशान किशन ने 34 गेंद में 52 रन बनाये। उन्होंने कहा, ‘‘ईशान आक्रामक बल्लेबाज हैं। ऋषभ पंत नहीं हैं तो वह कुछ हद तक
कमी पूरी करने में सक्षम हैं। वह गेंद को पीट सकता है और मैदान के चारों ओर स्ट्रोक्स खेल सकता है।हमारे पास पहली पारी की बढत थी तो दूसरी पारी में कम समय में ज्यादा रन बनाने का ही लक्ष्य था।”
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal