जलवायु परिवर्तन संबंधी मामलों के लिए अमेरिका के विशेष दूत केरी करेंगे भारत की यात्रा..
वाशिंगटन, । जलवायु परिवर्तन से निपटने संबंधी मामलों के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति के विशेष दूत जॉन केरी 25 जुलाई से 29 जुलाई तक नयी दिल्ली और चेन्नई की यात्रा करेंगे।
एक आधिकारिक बयान में सोमवार को यह जानकारी दी गई।
अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने बताया कि इस यात्रा का मकसद नवीकरणीय ऊर्जा एवं भंडारण समाधान में निवेश के लिए मंच बनाने के साझा प्रयासों समेत स्वच्छ ऊर्जा एवं जलवायु संबंधी साझा उद्देश्यों को हासिल करने की दिशा में कदम उठाना, शून्य उत्सर्जन बसों के उपयोग को समर्थन देना और स्वच्छ ऊर्जा आपूर्ति श्रृंखला को विविध बनाना है।
केरी नयी दिल्ली में वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों से मुलाकात करेंगे।
बयान में बताया गया कि वह चेन्नई में जी20 पर्यावरण एवं जलवायु स्थिरता संबंधी मंत्रियों की बैठक में शामिल होंगे।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal