कुंए में गिरकर तीन बच्चियों की मौत..

अम्बिकापुर-रायपुर, 02 सितंबर । जिले में शनिवार को एक बहुत हादसा सामने आया है। ग्राम बकनाकला के कुंदी बांध के निकट कुंए में डूबने से तीन बच्चियों की मौत हो गई है। इस हादसे की सूचना मिलते ही यहां बड़ी संख्या में ग्रामीण एकजुट हो गए थे। वहीं जिसने भी यह खबर सुनी वो हड़बड़ा कर घटना स्थल पहुंचने लगा। इसकी खबर आसपास के ग्रामों में फैली तो शोक की लहर उठ गई। बताया जाता है कि मृत बच्चियों की उम्र 5, 9 और 15 वर्ष है। तीनों बच्चियां नहाने के लिए आई थी और गहरे पानी में चले जाने के कारण तीनों की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal