वैश्विक डेंगू गठबंधन पांच साल में डेंगू के लिए नया उपचार प्रदान करेगा: लांसेट..

नई दिल्ली, 02 सितंबर। ‘द लांसेट ग्लोबल हेल्थ’ पत्रिका में प्रकाशित लेख के अनुसार, डेंगू से प्रभावित देशों के संस्थानों के एक गठबंधन का लक्ष्य पांच वर्ष में पुनर्निर्मित दवाओं और नुस्खों से डेंगू के लिए एक नया उपचार प्रदान करना है। लेख में कहा गया है कि ‘द डेंगू एलायंस’ का मिशन अनुसंधान एवं विकास में तेजी लाना और एक समावेशी साझेदारी के माध्यम से डेंगू का उपचार प्रदान करना है।
स्विट्जरलैंड के ‘ड्रग्स फॉर नेग्लेक्टेड डिजीज इनिशिएटिव’ (डीएनडीआई) द्वारा गठित गठबंधन ने अपने लेख में कहा, “डेंगू संक्रमण की बढ़ती चुनौतियों का सामना करने के लिए एक एकीकृत दृष्टिकोण की आवश्यकता है, जिसमें मच्छरों पर नियंत्रण, सुरक्षित और प्रभावी टीकों का उपयोग और एक प्रभावी उपचार शामिल है।”
साल 2003 में स्थापित डीएनडीआई एक अंतरराष्ट्रीय, गैर-लाभकारी अनुसंधान एवं विकास संगठन है जो उ
ष्णकटिबंधीय रोगों के लिए नए किफायती और रोगी-अनुकूल उपचार विकसित कर रहा है। साल 2022 में गठित ‘डेंगू एलायंस’ के सह-निर्माता, सह-स्वामी और सह-वित्तपोषक डेंगू से प्रभावित देश हैं, जिनमें ब्राजील, मलेशिया और थाईलैंड के संस्थानों के अलावा ‘ट्रांसलेशनल हेल्थ साइंस एंड टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट इन इंडिया’ भी शामिल है।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal